GK Trick – विज्ञान के दोहे for तथ्यों ( Science facts)

GK Tricks Science

दोहा

स्पष्टीकरण

मटर उगाकर खेत, दिया नाम विज्ञान !
आनुवंशिकी के पिता, मेंडल हुये महान !
आनुवंशिकता के नियम – ग्रेगर जान मेंडल
दूर देश के मित्रों से, बात कराता कौन !
ग्राहम बेल का शुक्रिया, दे गये टेलीफोन !
टेलीफोन का आविष्कार – ग्राहम बेल
नीले लिटमस पत्र को, कर देते वह लाल !
कहते है हम अम्ल उसे, अंग न देना डाल !
अम्ल नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है
क्षार लाल लिटमस पत्र को नीला कर देता है
किसी जीव का किस जगत, होता है स्थान !
ऐसा लीनियस  ने दिया, वर्गीकरण विज्ञान !
जीवधारियों का वर्गीकरण – लीनियस
जिसको चाहे भेज दो, अब तुम टेलीग्राम !
मारकोनी का शुक्रिया, उसको करो सलाम !
टेलीग्राम का आविष्कार – मारकोनी
फिल्म देखने का जिसे, सचमुच में है शौक !
एडीसन ने पेश किया, उसको बाइस्कोप !
बाइस्कोप का आविष्कार – एडीसन
कैसी तारों की बस्ती, या उनका आलोक !
गैलिलियो ने बता दिया, देकर टेलीस्कोप !
टेलीस्कोप का आविष्कार – गैलिलियो
चाहे तुम सूट सिलाओ, या सिलवाओ जीन्स !
एलियास देकर गये, ऐसी सिलाई मशीन !
सिलाई मशीन का आविष्कार – एलियास होवे

No comments:

Post a Comment