Top 50 General knowledge Q

प्रश्न:- (1) गांधी जी ने किस गोलमेज सम्मेलन में भाग लियाथा?
उत्तर: द्वितीय गोलमेज सम्मेलन ।

प्रश्न:- (2) संगम साहित्य में मुख्य रूप से किन राजवंशों काउल्लेख है?
उत्तर: चेर, चोल एवं पाण्ड्य ।

प्रश्न:- (3) किस विद्रोह के कारण ‘छोटा नागपुर अधिनियम1908′ बनाया गया था?
उत्तर: मुण्डा विद्रोह ।

प्रश्न:- (4) नगरों में स्थानीय स्वशासन उपलब्ध कराने हेतुकौन सा संशोधन किया गया है?
उत्तर: 74 वां संशोधन ।

प्रश्न:- (5) भारत में मसालों का सर्वाधिक उत्पादन किसराज्य में होता है?
उत्तर: केरल ।

प्रश्न:- (6) ‘‘श्रम विभाजन बाजार के आकार द्वारा सीमितहोता है’’- यह कथन किस अर्थशास्त्री का है?
उत्तर: एडम स्मिथ ।

प्रश्न:- (7) हर्षवर्धन का महासेनापति कौन था?
उत्तर: सिंहनाद ।

प्रश्न:- (8) प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर: राष्ट्रपति ।

प्रश्न:- (9) मैंगनीज का निष्कर्षण मुख्यतः किस अयस्क सेहोता है?
उत्तर: पाइरोलुसाइट ।

प्रश्न:- (10) अमेरिका ने जापान पर पहला परमाणु बम किसशहर पर गिराया था?
उत्तर: हिरोशिमा ।

प्रश्न:- (11) जिंक फॉस्फेट किस काम में प्रयुक्त होता है?
उत्तर: रंगने के काम में ।

प्रश्न:- (12) अमेजन नदी किस महासागर में गिरती है?
उत्तर: अटलांटिक महासागर ।

प्रश्न:- (13) विश्व का सबसे बड़ा मुख्य धारा बांध कौन–साहै?
उत्तर: हीराकुंड बांध ।

प्रश्न:- (14) सविता मेहता किस नृत्य से संबह् हैं?
उत्तर: मणिपुरी से ।

प्रश्न:- (15) अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?
उत्तर: लोकसभा ।




प्रश्न:- (16) मुगल काल में सबसे बड़ा साम्राज्य किसकाथा?
उत्तर: औरंगजेब ।

प्रश्न:- (17) भारती संसद की सबसे पुरानी समिति कौन–सीहै?
उत्तर: लोक लेखा समिति ।

प्रश्न:- (18) कौन–सा कार्बनिक पदार्थ प्रयोगशाला मेंसर्वप्रथम बनाया गया?
उत्तर: यूरिया ।

प्रश्न:- (19) प्रकाश का वेग अधिकतम कहां होता है?
उत्तर: निर्वात में ।

प्रश्न:- (20) ‘पचतंत्र’ की रचना किसने की?
उत्तर: विष्णु शर्मा ।

प्रश्न:- (21) राष्ट्रमंडल खेल का प्रथम आयोजन कब कियागया था?
उत्तर: अगस्त 1930 ई. में ।

प्रश्न:- (22) 1504 ई. में किसने आगरा शहर की नींव डाली?
उत्तर: सिकन्दर लोदी ।

प्रश्न:- (23) किसने नालंदा विश्वविद्यालय को 100 ग्रामों कीआय दानस्वरूप दिया?
उत्तर: हर्षवर्धन ने ।

प्रश्न:- (24) निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग किसमें होता है?
उत्तर: रॉकेट प्रौद्योगिकी में ।

प्रश्न:- (25) संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राष्ट्रपति कीहत्या सर्वप्रथम हुई?
उत्तर: अब्राहम लिंकन की ।
प्रश्न:- (26) कोयला का सर्वाधिक उत्पादक देश कौन–साहै?
उत्तर: चीन ।

प्रश्न:- (27) किस विद्रोह को ‘उलगुलानी विद्रोह’ भी कहाजाता है?
उत्तर: मुण्डा विद्रोह ।

प्रश्न:- (28) चौहान वंश का अंतिम शासक कौन था?
उत्तर: पृथ्वीराज तृतीय ।

प्रश्न:- (29) जिला अध्यक्ष का चुनाव किस रीति से होती है?
उत्तर: अप्रत्यक्ष रीति से ।

प्रश्न:- (30) भारत का राष्ट्रीय वाद्ययंत्र कौन–सा है?
उत्तर: सितार ।

प्रश्न:- (31) विश्व का सबसे छोटा महासागर कौन–सा है?
उत्तर: आर्कटिक महासागर ।

प्रश्न:- (32) ‘ब्लीचिंग पाउडर’ का रासायनिक नाम क्या है?
उत्तर: कैल्सियम ऑक्सीक्लोराइड ।

प्रश्न:- (33) प्रयाग प्रशस्ति में किस गुप्त शासक की प्रशंसाकी गई है?
उत्तर: समुद्रगुप्त ।

प्रश्न:- (34) संविधान की व्याख्या करने का अंतिम अधिकारकिसे प्राप्त है?
उत्तर: सर्वोच्च न्यायालय ।

प्रश्न:- (35) कौन–सा सबसे अधिक निर्णायक युद्ध था, जिसने अंग्रेजों के प्रभुत्व को भारत में स्थायित्व किया?
उत्तर: बक्सर का युद्ध ।

प्रश्न:- (36) विश्वप्रसिह् मयूर सिंहासन को कौन अपने साथले गया?
उत्तर: नादिरशाह ।

प्रश्न:- (37) किस रोग के रोकथाम हेतु रोगी को इंसुलिन कीनियमित सूई लेनी पड़ती है?
उत्तर: मधुमेह ।

प्रश्न:- (38) भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे?
उत्तर: सुकुमार सेन ।

प्रश्न:- (39) किस अंग की गड़बड़ी से मधुमेह की बीमारीहोने की संभावना होती है?
उत्तर: अग्नाशय के ।

प्रश्न:- (40) ‘पुलिस आयोग’ की स्थापना किसने की?
उत्तर: लॉर्ड कर्जन ।




प्रश्न:- (41) भटनागर पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
उत्तर: विज्ञान के क्षेत्र में ।

प्रश्न:- (42) भारत के किस शहर में नगर निगम की स्थापनासर्वप्रथम की गई?
उत्तर: मद्रास चेन्नई ।

प्रश्न:- (43) भारत में पहली बार जाति आधारित जनगणनाकिस वर्ष की गयी?
उत्तर: 1931 ई. ।

प्रश्न:- (44) जवाहरलाल नेहरू को किस वर्ष का भारत रत्नसम्मान प्रदान किया गया?
उत्तर: 1955 का ।

प्रश्न:- (45) साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त करने वालीप्रथम भारतीय महिला कौन है?
उत्तर: अमृता प्रीतम ।

प्रश्न:- (46) अकबर ने किसे ‘जगतगुरु’ की उपाधि दी?
उत्तर: हरिविजय सूरी ।

प्रश्न:- (47) स्वस्थ नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरीकितनी होती है?
उत्तर: 25 से. मी. ।

प्रश्न:- (48) सिंगापुर में आजाद हिन्द फौज का नेतृत्वकिसने संभाला?
उत्तर: सुभाषचंद्र बोस ।

प्रश्न:- (49) प्रतिवर्ष ‘हिरोशिमा दिवस’ कब मनाया जाता है?
उत्तर: 6 अगस्त को ।

प्रश्न:- (50) भारत के केन्द्रीय सरकार के बजट में आगमव्यय की सबसे बड़ी मद कौन–सी है?
उत्तर: ब्याज ।

No comments:

Post a Comment